कैथल : हरियाणा में जिस तरह से युवाओं में विदेश जाने की होड़ लगी है उसी प्रकार कपड़ों से लेकर अन्य सामान तक हर चीज़ का ट्रेंड बदलता जा रहा है. विदेश जाने के नाम पर म्यूजिक इंडस्ट्री में अलग अलग गाने बने, कपड़ों के अलग अलग स्टाइल बने और वाहनों पर भी एनआरआई कल्चर के फ्लैग देखने को मिल जाते हैं. अब इसमें एक नया ट्रेंड और जुड़ गया है. अब मार्केट में एक ऐसा शादी का कार्ड उपलब्ध है जिसे देखकर लगेगा कि ये पासपोर्ट है. इसमें बोर्डिंग पास से लेकर-एयर टिकट तक सारी चीजें पासपोर्ट की तरह ही बनायी गई है. इस शादी के कार्ड का साइज़ भी पासपोर्ट की तरह ही है जिसे नाम दिया गया है वेडिंग पासपोर्ट. कार्ड बनवाने वाले एक युवा ने बताया कि उसकी बहन की शादी के लिए उन्होने ये कार्ड बनवाया है. हालांकि उनके परिवार में कोई विदेश नहीं जा रहा. उन्होंने किसी सोशल मीडिया साइट पर ऐसा डिजाइन देखा था, जिसके बाद उन्होंने वेडिंग पासपोर्ट वाला कार्ड छपवाया. उन्होंने बताया कि ये कार्ड देखने में काफी अच्छा लग रहा है.
लोगों को पसंद आ रहे ये कार्ड
■ वहीं प्रिंटिंग प्रेस पर विजिटिंग कार्ड छपवाने पहुंचे एक दुकानदार ने भी कार्ड की काफ़ी तारीफ़ की.
■ उसने कहा कि जिस तरह से युवाओं में विदेश जाने की होड़ लगी है तो उसी तर्ज पर रंग ढंग बदलने लगे हैं.
■ इसके बाद वेडिंग पासपोर्ट नाम का कार्ड एक नया चलन है. मैं जब अपने बच्चों की शादी में कार्ड छपवाऊंगा तो इसी तरह के कार्ड छपवाऊंगा क्योंकि ये क्रीमत में भी कम है और देखने में भी आकर्षक है