10 करोड़ का मादक पदार्थ बरामद, साकीनाका पुलिस की लखनऊ में बड़ी कार्रवाई
मुंबई : ड्रग्स तस्करी के खिलाफ अभियान में जुटी मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इस । अभियान के तहत साकीनाका पुलिस थाने की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 5 किलो 500 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड़ रुपए आंकी गई है. ड्रग्स के एक मामले में कार्रवाई के दौरान साकीनाका पुलिस को लखनऊ स्थित एक फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग तैयार किए जाने की जानकारी मिली थी.