वाशिंगटन : अमेरिका में शराब तथा मादक पदार्थ के नशे में 150 किलोमीटर की गति से वाहन चलाकर 2 किशोरों को रौंदने के मामले में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को 25 साल की सजा सुनाई गई है. सड़क दुर्घटना का यह मामला 2023 में न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड का है. भारतीय मूल के नागरिक अमनदीप सिंह ने गलत दिशा में गाड़ी चलाते हुए रोसलिन मिडिल स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र 14 वर्षीय एथन फाल्कोविट्ज और डू हसेनबेन को रौंद दिया था जिससे दोनों की मौत हो गई थी. अदालत में सुनवाई के दौरान डू के पिता मिच हसेनबेन ने कहा, ‘अपने बच्चे को स्कूल से लाने के बजाय उसे कब्रिस्तान ले जाना पड़ा.