मुंबई : देश की सबसे बड़ी और सबसे अमीर महानगर पालिका के रूप में विख्यात मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) का वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट मंगलवार को पेश किया। गया. मनपा आयुक्त एवं प्रशासक भूषण गगरानी की मौजूदगी में मुंबई मनपा के अतिरिक्त आयुक्त अभिजीत बांगर ने 74,427.41 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. बजट में गत वर्ष 2024-25 के बजट की तुलना में 14.19 प्रतिशत की भारी वृद्धि की गई है. खास बात यह है कि इस साल संभवतः होने वाले मनपा चुनाव की पृष्ठभूमि में पेश किए गए इस बजट में एक मुंबईकरों पर कोई नया कर नहीं लगाया गया है जबकि मुंबई के समग्र विकास को प्राथमिकता देने के लिए उदारतापूर्वक धन उपलब्ध कराए जाने का दावा किया गया है.