वर्धा : चोरी छिपे चल रही शराब भट्टी पर सेवाग्राम पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. इसमें कच्ची शराब व सामग्री ऐसा 1 लाख 93 हजार 900 रुपयों का माल बरामद किया गया. उक्त कार्रवाई को चितोड़ा में अंजाम दिया गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवाग्राम पुलिस को चितोड़ा में शराब भट्टी शुरू होने की भनक लगी. इसके आधार पर पुलिस ने 10 जनवरी को छापा बोल दिया. पुलिस ने पुलफैल निवासी आरोपी चेतन शिलेदार पसार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. मौके से 9 लोहे के ड्रम जिसमें 1800 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 1 लाख 80 हजार रुपये व 9 लोहे के डूम, प्लास्टिक डबकी व अन्य सामग्री ऐसा माल बरामद किया गया. इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. सागरकुमार कवडे के निर्देश पर परिवीक्षाधीन उपअधीक्षक व थानाप्रभारी प्रतीक्षा खेतमालीस के मार्गदर्शन में डीबी दल के पुलिस हवालदार हरिदास काकड, कर्मचारी गजानन कठाणे, संजय लाडे, अभय इंगले, प्रदीप कुचनकर आदि ने अंजाम दिया.