भंडारा : जिले की पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले अड्डों पर छापा मारकर 6,114 रुपये का सामान जब्त किया है. यह कार्रवाई साकोली, तुमसर और कारधा पुलिस थाना क्षेत्र में की गई. इसमें पांच लोगों के कब्जे से शराब और शराब बनाने का सामान जब्त किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नूरुल हसन के मार्गदर्शन में की गई.