कन्नमवार नगर में बेस्ट बस का फिर हादसा
मुंबई : विक्रोली पूर्व के कन्नमवार नगर में बेस्ट की अनुबंधित बस की दुर्घटना का एक और मामला सामने आया है. बस स्टेशन में खड़ी बस अचानक चल पड़ी, जिसके कारण अफरातफरी मच गई. बस कुछ दूरी पर जाकर एक छोटी चाय की टपरी से टकरा कर रुक गई और एक बड़ा हादसा टल गया. इस घटना में एक मजदूर को मामूली खरोंच आई है. बेस्ट प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बस नंबर 185 घाटकोपर डिपो की है और डागा ग्रुप मारुति से अनुबंधित है. शनिवार की सुबह साढे 11 बजे आगरकर चौक से कन्नमवार नगर पहुंची तो ड्राइवर ने बस स्मेंटेशन में बस रोक दी और बस का समय लेने के लिए प्रमोटर के पास चला गया. उस समय ड्राइवर ने बस का हैंड ब्रेक नहीं लगाया था. बस आगे बढ़ी और चाय की टपरी से टकरा गई. इस हादसे में चाय की टपरी को मामूली क्षति पहुंची और बस का अगला शीशा टूट गया. टपरी के पास खड़े बिल्डिंग में काम करने वाले एक दिहाड़ी मजदर लिफन चंद्ररडा राणा (20) के बाएं हाथ पर खरोंच आई है. राणा इलाज के लिए अस्पताल नहीं गया. घटना के संबंध में जब वह कन्नमवार नगर पुलिस स्टेशन गया, तो उसने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई. इसलिए बस ड्राइवर और कंडक्टर को यह कहते हुए छोड़ दिया गया कि यदि घटना के संबंध में कोई शिकायत आती है, तो उन्हें पुलिस स्टेशन बुलाया जाएगा. याद दिला दें कि बीते साल 9 दिसंबर को कुर्ला में हुए बस हादसे में 49 लोग घायल हुए थे. इनमें से 9 लोगों की जान चली गई थी. लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं को लेकर अनबंधित बसों पर सवाल उठ रहे हैं.