दिल्ली : कोरोना वायरस जैसे एचएमपीवी के देश में कुल 13 मामले हो गए हैं. शुक्रवार को राजस्थान के बारां से एक पॉजिटिव केस मिला है. यहां एक 6 महीने की बच्ची एचएमपीवी से संक्रमित हुई हैं. इससे पहले गुरुवार को 3 केस मिले थे. इनमें लखनऊ में 60 साल की महिला, गुजरात के अहमदाबाद में 80 साल का बुजुर्ग और हिम्मतनगर में 7 साल का बच्चा शामिल है. तीनों का इलाज चल रहा है. इससे पहले महाराष्ट्र और गुजरात में 3-3, कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2, बंगाल और यूपी में एक-एक केस सामने आए थे.