भंडारा, ब्यूरो. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और साकोली विधानसभा क्षेत्र से विधायक नाना पटोले की मां मीराबाई पटोले का हाल ही में निधन हो गया. उन्हें सांत्वना देने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार, 10 जनवरी को उनसे मिलने सुकड़ी स्थित पटोले के आवास पर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की. राजनीति में तमाम प्रतिस्पर्धा और ईर्ष्या के बावजूद मित्रता कायम रहती है. देवेंद्र फडणवीस और नाना पटोले दोनों ही विदर्भ के दिग्गज नेता हैं. इस मौके पर यह भी साफ हो गया कि राजनीति से उपर उठकर उनकी दोस्ती भी उतनी ही मजबूत है. नाना पटोले की माता स्व. मीराबाई पटोले की पुण्यतिथि कार्यक्रम के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विधायक नाना पटोले के निवास का दौरा किया. इस अवसर पर पटोले ने मुख्यमंत्री फडणवीस को घर के पूरे परिवार से मिलवाया. औपचारिक चर्चा के बाद मुख्यमंत्री फडणवीस ने स्व. मीराबाई पटोले की प्रतिमा को नमन किया. कुछ देर बैठने के बाद मुख्यमंत्री सुकड़ी से दूसरे स्थान के लिए रवाना हो गए. इस अवसर पर नानाभाऊ पटोले के गृहनगर में भारी पुलिस बल तैनात था. इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी उपस्थित थे.