महासमुंद : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में ओडिशा के पूर्व मंत्री के बेटे सहित समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. करीब 35 लोगों को अलग अलग थानों में पछताछ के लिए बैठाया गया. इनमें महिलाएं भी शामिल हैं. ये सभी बीजू जनता दल समर्थक है. यह घटना शक्रवार को किरमीरा ब्लॉक अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से ठीक पहले हुई. पूर्व मंत्री के बेटे ने दावा किया कि पुलिस ने स ने जानबूझकर उनपर कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री के बेटे समर्थक सरपंच और पंचायत समिति के सदस्यों के साथ महासमुंद टूर पर थे. ओडिशा के पूर्व मंत्री नबा दास के बेटे विशाल दास सहित करीब 17-18 लोगों को सरायपाली पुलिस ने थाने में पछताछ के लिए रखा है.