मुंबई : ऋतिक रोशन का सरनेम क्या है? आखिर राकेश रोशन ने क्यों छोड़ा अभिनय ? हमले के वक्त क्या कर रहे थे राकेश रोशन? इन सवालों के जवाब देगी डॉक्यू सीरीज ‘द रोशंस’। अभिनेता ऋतिक रोशन के जन्मदिन से एक दिन पहले उनके दादा रोशनलाल नागरथ और उनके परिवार पर आधारित डॉक्यू सीरीज ‘द रोशंस’ का ट्रेलर लांच मुंबई में किया गया। यह डॉक्यू सीरीज बॉलीवुड के नामी फिल्मी परिवार रोशन परिवार की विरासत को दिखाया जाएगा। शाहरुख खान और आशा भोसले से लेकर प्रेम चोपड़ा तक ने कई किस्से इस डॉक्यू सीरीज में सुनाए हैं। यह डॉक्यू सीरीज 17 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसका निर्देशन शशि रंजन ने किया है.