मुंबई : श्रद्धा कपूर ने गुरुवार को दो नई तस्वीरें पोस्ट कर अपना नया हेयर स्टाइल दिखाया। मिरर सेल्फी में उनके बाल साफ दिखाई दे रहे हैं। डेनिम शर्ट और ब्लैक पैंट में वह अपने नए लुक में कमाल की लग रही हैं। उन्होंने तस्वीरों को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘बाल-बाल जच गई।’ एक प्रशंसक ने लिखा, ‘यह हेयरस्टाइल आप पर जंच रही है।’ दूसरे प्रशंसक ने लिखा, ‘आप बहुत सुंदर और प्यारी लग रही हैं।’ एक यूजर ने पूछा, ‘कोई नई फिल्म आने वाली है क्या?’ एक अन्य ने लिखा, ‘मैं भी यही हेयर स्टाइल करवाने जा रही हूं.