प्रयागराज के पवित्र त्रिवेणी संगम के महाकुम्भ में जहां करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित करेंगे, वहीं गंगा के तट पर भक्त्ति और संगीत का नजारा देखने फिल्मी कलाकार भी शामिल होंगे। वैसे भी फिल्मों और कुम्म का गहरा नाता रहा है। फिल्मों में कई चार कुम्भ की कहानियां दिखाई गई। महाकुम्भ के फिल्मी इतिहास और इस महापर्व में शामिल होने वाले फिल्मी सितारों पर एक नजर
अत्याधुनिक शिविरों में ठहरेंगे
कई बॉलीवुड सितारों को संगम नगरी में आने का न्योता मिल गया है। कई सितारों ने खुद संगम नगरी पहुंचने का मन बनाया है। अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर संगम में डुबकी लगाएंगे। इन फिल्मी हस्तियों के ठहरने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं वाले शिविर बनाए गए हैं। बताया जा रहा है कि उनका आगमन पौष पूर्णिमा से शुरू होगा, लेकिन उनकी यात्रा की तारीखें फिलहाल गोपनीय रखी गई हैं। उनके नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं
अमिताभ बच्चन को निमंत्रण
प्रयागराज अमिताभ बच्बन का जन्मस्थान है। उनका कुम्भ से गहरा नाता रहा है। यह कई बार कुम्भ में स्नान भी कर चुके हैं। अमिताभ बच्चन ने कुछ दिन पहले ही महाकुम्भ के लिए वीडियो सीरीज सोशल अकाउंट पर साझा की थी। उन्हें महाकुम्भ में शामिल होने के लिए केपी ट्रस्ट की ओर से न्योता भेजा गया है। उनके साथ बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता नंदा के भी पहुंचने की संभावना है
मशहूर गायकों का भक्ति संगीत
महाकुम्भ में भक्ति संगीत का आयोजन होगा। गंगा पंडाल में आयोजित इन कार्यक्रमों में शंकर महादेवन, मालिनी अवस्थी, कैलाश खेर, सोनू निगम, मैथिली ठाकुर, कविता पौडवाल, जुबिन नौटियाल और श्रेया घोषाल प्रस्तुति देंगे। 10 जनवरी को शंकर महादेवन की प्रस्तुति से यह आयोजन शुरू होगा। 11 जनवरी को लोक गायिका मालिनी अवस्थी, 18 जनवरी को कैलाश खेर और 19 जनवरी को सोनू निगम अपनी मधुर आवाज से कुम्भ के वातावरण में संगीतमय ऊर्जा भरेंगे.
भोजपुरी फिल्मी सितारों का आगमन
महाकुम्भ में भोजपुरी फिल्मों के कलाकार भी आएंगे। इनमें भाजपा सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन तो मौजूद होंगे ही। अक्षरा सिंह, दिनेश लाल यादव निरहुआ भी आ सकते हैं। कई भोजपुरी गायक और सिंगर शामिल हो सकते हैं.