मुंबई : खार पुलिस ने फिल्म अभिनेत्री पूनम ढिल्लन के घर पर हुई करीब 3 लाख रुपए की चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान समीर सलीम अंसारी (37) के रूप में हुई है। खार पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने अभिनेत्री के घर पर पेटिंग का काम करने के दौरान इस चोरी को अंजाम दिया था.