PM ने शुरू कीं परियोजनाएं
दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वर्चुअल तरीके से विशाखापत्तनम में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उनका शुभारंभ किया. उन्होंने यहां रेलवे जोन और अनकापल्ली जिले के पुदीमदका में एनटीपीसी के एकीकृत हरित हाईड्रोजन हब की आधारशिला रखी. उन्होंने रेल और सड़क क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित किया. इस अवसर पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्राबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में रोड शो किया. इस दौरान सीएम नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी उनके साथ थे. इस पूरे रोड शो के दौरान सड़कों पर भारी जनसैलाब दिखा. स्थानीय लोग पीएम मोदी का एक झलक पाने को बेताब नजर आए. बीच-बीच में मोदी-मोदी के नारे भी लगे. पीएम मोदी ने भी लोगों को निराश नहीं किया