भंडारा : नायलॉन मांजा पर प्रतिबंध के बावजूद शहरी और ग्रामीण इलाकों में मांजा खूब बिक रहा है. मोहाड़ी तहसील के कुशारी के एक किसान दोपहिया वाहन पर सवार होकर डोंगरगांव से मोहाड़ी होते हुए अपने गांव कुशारी जा रहे थे. रास्ते में अचानक चीनी नायलॉन मांजा उनके गले में लटक गया. इस दौरान उनका गला और बायीं उंगली कट गई. वहीं दाहिनी कलाई में गंभीर चोट लगी है. नॉयलान मांजे से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना 6 जनवरी को शाम 5 बजे के दौरान हुई. इस किसान का नाम कुशारी निवासी उत्तम भिवगड़े (56) है. कुशारी के किसान उत्तम भिवगड़े डोंगरगांव में पट्टे पर जमीन लेकर खेती करते हैं. कृषि कार्य निपटाने के बाद शाम करीब 5 बजे अपने गांव कुशारी जाने के लिए वह दोपहिया वाहन से डोंगरगांव से मोहाड़ी शहर आ रहे थे, तभी मोहाड़ी शहर में चाइनीज नायलॉन मांजा उनके गले में फंस गया. माजरा समझ आते ही उन्होंने बाइक वहीं रोक दी. लेकिन तब तक उनका गला कट चुका था. चोट गंभीर थी और खून बहने लगा था, इसलिए उन्हें मोहाड़ी शहर के एक ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया.