भंडारा : फिलहाल चीन में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचपीएमवी) का उद्रेक की घटनाएं सामने आ रही है। मेटा न्यूमो वायरस (एचएमपीवी) तीव्र सांस से फैलने वाला संक्रमण है। यहं विषाणू सर्वप्रथम नेदरलैंड में 2001 में मिला था। मानवी मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) में एक सामान्य विषाणू है। जिसके कारण एक मौसमी बीमारी के जैसे एचपीएमवी के लक्षण भी सामान्य रूप से फ्लू की तरह ही है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन्स के अनुसार हर व्यक्ति को खुद के बचाव के लिए सावधानियां बरतनी है। जिले में एचपीएमवी का कोई मरीज नहीं है। आने वाली स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल में दवाएं भी पर्याप्त मात्रा में है। घबराएं नहीं सावधानी बरते, ऐसा आह्वान जिला शल्य चिकित्सक दीपचंद सोयाम ने किया है। चीन से आया हुआ नया ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचपीएमवी) की रिपोर्ट के अनुसार डरने की कोई बात नहीं है। बुखार, सर्दी, खांसी, सांस लेने में परेशानी ऐसे लक्षण दिखाई देने पर जिला अस्पताल में एवं नजदीकी अस्पातल में जांच कर लें और आगे का इलाज करने का आह्वान जिला शल्य चिकित्सक डा. दीपचंद सोयाम ने किया है। जिला अस्पताल में तीन माह पूरा होगा इतना दवाओं का स्टॉक है। संबंधित बीमारी को लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई एवं जनजागरण जिले में सभी स्थानों पर है। ऑक्सीजन की मात्रा भी पीएसए प्लांट एवं एलएमओ प्लांट पर्याप्त मात्रा में है.