गोंदिया : धूम्रपान व तंबाकू मावा सेवन के नशे से मुंह के कैंसर का प्रमाण बढ रहा है. जिसमें बच्चे व महाविद्यालयीन युवक शिकार हो रहे हैं. धुम्रपान व तंबाकू जन्य पदार्थ के सेवन से कैंसर मरीजों का प्रमाण बढ़ गया है, लेकिन कोटपा कानून कार्रवाई के अधिकार पुलिस को दिए जाने के बाद भी ठोस कदम उठाए नहीं जा रहे है. जिससे शहर में अनेक सार्वजनिक स्थलों पर खुलेआम धूम्रपान करते दिखाई दे रहा है. इसी तरह कुछ स्थानों पर नाबालिग बच्चे सिगरेट, तंबाकू जन्य पदार्थों का सेवन करते देखे जा रहे हैं. राज्य में सिगरेट व तंबाकू जन्य पदार्थो का सेवन दिन ब दिन बढ़ रहा है. इसका विद्यार्थियों सहित युवाओं में प्रमाण बढ़ गया है. इस पर रोक लगाने के लिए सन 2018 में सिगरेट तंबाकू जन्य पदार्थ सेवन बंदी कानून (कोटपा) का प्रशिक्षण पुलिस को दिया गया है. इसके अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने वालों पर कोटपा अंतर्गत कार्रवाई करने के अधिकार पुलिस को हैं. इसकी शुरुआत में शहर में पुलिस ने इस कानून के अनुसार धुम्रपान करने वालों पर कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के भय से सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों में कमी आ गई थी.