पुलिस रेजिंग डे सप्ताह के अंतर्गत आयोजन
भंडारा : पुलिस रेजिंग डे सप्ताह के अवसर पर जिला पुलिस मुख्यालय में विभिन्न उपक्रमों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में विभिन्न पुलिस थानों से चोरी गए 101 मोबाइल, 11 मोटरसाइकिल, 1 ट्रैक्टर और 5 सोने के आभूषण, कुल 30 लाख 71 हजार रुपये का सामान जिला पुलिस अधीक्षक नूरुल हसन के हाथों फरियादी नागरिकों को वापस किया गया. इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक नूरुल हसन ने कहा कि, नागरिकों को चोरी गया सामान लौटाते समय उनके चेहरे पर जो खुशी दिखाई देती है, वही हमारे काम का सबसे बड़ा पुरस्कार और संतोष है. पुलिस रेजिंग डे सप्ताह के तहत भंडारा जिला पुलिस विभाग द्वारा आयोजित पुलिस प्रदर्शनी के दौरान मंगलवार 7 जनवरी को स्कूल के छात्रों ने विभिन्न शाखाओं के स्टॉल्स का दौरा किया और पुलिस विभाग के बारे में जानकारी प्राप्त की. इसके साथ ही छात्रों के लिए आयोजित निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताओं में भी छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया .