दिल्ली : विमानन नियामक (डीजीसीए) ने अकासा एयर के पायलट के खिलाफ कार्रवाई की है. यह कार्रवाई मार्च 2024 में एक यात्री विमान की लैंडिंग में चूक के कारण की गई है. डीजीसीए ने पायलट को दी गई लाइन ट्रेनिंग कैप्टन की मंजूरी अगले आदेश तक वापस ले ली गई है. इसके अलावा पायलट को शॉर्ट टेक ऑफ और लैंडिंग (एसटीओएल) करने की अनुमति भी वापस ले ली गई है.