ठाणे : जिले के भिवंडी क्षेत्र अंतर्गत मनकोली नाका के पास आयोजित बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. धीरेंद्र शास्त्री से भभूति की चाहत में स्टेज की तरफ उमड़ी भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को हल्का लाठी चार्ज भी करना पड़ा. हालांकि भगदड़ में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. भीड़ की वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. भिवंडी के मानकोली नाका के पास इंडियन ऑयल कंपनी परिसर में शनिवार को दोपहर धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें भारी भीड़ जुटी थी. धीरेंद्र शास्त्री ने कथा सुनाने के बाद श्रद्धालुओं से कहा कि मैं सभी लोगों को मैं भभूति दूंगा. आप सभी लोग एक-एक करके आएं, पहले महिलाएं आएंगी और उसके बाद पुरुष आएंगे. इसके बाद सभी महिलाओं ने पहले लाइन लगाया और उसके पीछे पुरुषों ने लाइन लगाया. बाबा से भभूति लेने के लिए एक साथ उमड़ी भीड़ कंट्रोल के बाहर हो गयी. सभी लोग भभूति पाने के लिए एक साथ आगे बढ़ने लगे. लोग एक के ऊपर एक चढ़ने लगे और भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. अफरातफरी के माहौल के बीच आसपास खड़े बाउंसरों ने लोगों को खींचकर भीड़ से बाहर निकाला.