मुंबई : तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के रोक लगाने के बाद भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. मुंबई में एक महिला ने अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ दहेज के लिए उत्पीड़न और वीडियो कॉल पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक के तहत केस दर्ज किया है. सीवू की रहने वाली पीड़िता ने एनआरआई सागर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, उन्होंने आरोप लगाया कि ब्रिटेन में काम कर रहे पति और सास-ससुर ने उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया और वीडियो कॉल पर तीन तलाक दे दिया.