नागपुर : माल परिवहन के लिए आज के दौर में ई-वे बिल अपलोड करना अनिवार्य है. इसके बगैर माल का परिवहन करने पर टैक्स का 200 फीसदी पैनल्टी लगता है. मंगलवार को दोपहर 2 बजे के बाद जीएसटी पोर्टल बंद पड़ गया जिससे व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और माल परिवहन पर प्रतिकूल असर पड़ा. व्यापारी और प्रोफेशनल रात तक डाक्यूमेंट अपलोड का प्रयास करते रहे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. कई लोगों ने ‘एक्स’ पर दिक्कतों के बारे में एक्स पर समस्या बताई तब जाकर विभाग की ओर से बताया गया कि तकनीकी गड़बड़ी आई है जिसके कारण साइट काम नहीं कर रहा है. ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. चार्टर्ड एकाउंटेंट रितेश मेहता ने बताया कि माह के अंतिम दिन प्रायः अधिकांश व्यापारी ई-इनवायस और ई-वे बिल अपलोड करते हैं, लेकिन मंगलवार को वे अपलोड नहीं कर पाएं.
इससे उनकी परेशानी बढ़ गई. थोक विक्रेता माल की बिक्री नहीं कर सके, क्योंकि माल पकड़े जाने का डर सता रहा था. उन्होंने बताया कि 1 जनवरी से ई- वे बिल को लेकर बड़ा बदलाव किया जा रहा है, संभव है उसके कारण पोर्टल पर दिक्कत आ रही हो.
उन्होंने कहा कि वैसे भी पोर्टल अपग्रेड करने का काम रात में करना बेहतर रहता, ताकि दिन में व्यापारी अपना काम कर सकते थे.