ढाका : बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की है, जिन पर हत्या और मानवता के खिलाफ अपराध समेत 100 से अधिक मामले हैं. बांग्लादेश का दावा है कि भारत प्रत्यर्पण से इनकार कर सकता है वहीं भारत ने औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. अंतरिम सरकार के सलाहकार महफूज आलम ने कहा कि हमारा अवलोकन है कि उन्होंने राजनीतिक निर्णय लिया है कि वे उन्हें वापस नहीं करेंगे. देश के दृष्टिकोण से हमें यथार्थवादी रहना होगा. जल्दबाजी में कार्रवाई करना कोई विकल्प नहीं है. 23 दिसंबर को बांग्लादेश ने भारत को एक नोट वर्षेल भेजकर हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग की थी. यह मांग 2013 में दोनों देशों के बीच 2016 में संशोधित प्रत्यर्पण संधि के तहत की गई. बांग्लादेश ने कहा कि अगर दिल्ली से कोई जवाब नहीं मिलता है तो बांग्लादेश एक निश्चित अवधि के बाद इस मुद्दे पर लिखित रिमाइंडर भेजेगा.