Nestle को थमाया नोटिस
गोरखपुर : नेस्ले कंपनी के किटकैट ब्रांड के 80 रुपये कीमत के चाकलेट में कीड़े रेंगते मिले. रैपर खोलने के बाद कीड़े दिखे तो खरीददार उसे वापस लेकर दुकान पहुंचे. सूचना पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम भी जांच के लिए पहुंची. प्रथम दृष्टया चाकलेट में कंपनी में निर्माण के दौरान ही कीड़े पहुंचने की पुष्टि हुई है. इसकी वजह यह कि रैपर में कोई छेद नहीं मिला चाकलेट के अंदर कीड़ों के खाने के कारण कई छेद दिखे. भेड़ियागढ़ निवासी राजीव सिंह कांट्रैक्टर हैं. उन्होंने 80-80 रुपये वाले तीन चाकलेट खरीदे थे. उनकी बेटी रीतिका और वैष्णवी सिंह ने खाने के लिए दो चाकलेट खोले. एक चाकलेट का रैपर फाड़ते ही सफेद रंग के कीड़े रेंगते दिखे तो दोनों ने शोर मचाया
