तैयारियों में जुटा मंडल, जिला स्तर बैठकें जारी
नागपुर: बोर्ड की प्रीक्षा नजदीक आते ही विद्यार्थी तैयारी में जुट गये हैं. इसके साथ ही विभागीय परीक्षा मंडल ने भी तैयारियां आरंभ कर दी हैं. इन दिनों जिला स्तरीय बैठकें ली जा रही हैं. बैठकों में मुख्याध्यापकों सहित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये जा रहे हैं. विलंब शुल्क सहित परीक्षा आवेदन भरने की तिथि खत्म हो गई है. अब तक पंजीयन कराने वाले छात्रों की संख्या से स्पष्ट हो गया है कि इस बार 10वीं व 12वीं में छात्रों की संख्या गत वर्ष की तुलना में कम हुई है. इसका सीधा असर 11वीं सहित स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया पर भी होगा. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस बार 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 11 फरवरी से 11 मार्च तथा 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 17 मार्च तक ली जाएंगी. इससे पहले 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 फरवरी से ली जाएंगी. इस बार करीब एक सप्ताह पहले परीक्षाएं ली जा रही हैं. छात्र तैयारियों में जुट गये हैं. अब परीक्षा के लिए ज्यादा दिन नहीं रह गये हैं. यही वजह है कि छात्र रात-दिन मेहनत कर रहे हैं. बोर्ड ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिला स्तर पर मुख्याध्यापकों की बैठकें ली जा रही हैं. इसमें सभी आवश्यक निर्देश दिये जा रहे हैं. साथ ही केंद्रों की भी समीक्षा की जा रही है. इस बार 12वीं की परीक्षा में 1,58,228 छात्रों ने पंजीयन कराया है. गत वर्ष यह संख्या 1,62,517 थी. यानी इस बार 4,289 छात्रों की संख्या कम हुई है. वहीं 10वीं के लिए 1,51,371 छात्रों ने पंजीयन कराया है जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 1,54,724 थी. इस बार 3,353 छात्र कम हुये हैं. हालांकि 12वीं में छात्रों की संख्या घटी है लेकिन गत वर्ष की तुलना में केंद्र बढ़े हैं. इस बार विभाग में कुल 504 केंद्र बनाये गये हैं. गत वर्ष यह संख्या 498 थी. इसी तरह 10वीं में 682 केंद्र निर्धारित किये गये हैं. गत वर्ष यह संख्या 676 थी