भारत में 2024 में रहा संगीत कंसर्ट का जलवा
मुंबई : भारत में इस साल लाइव संगीत कंसर्ट का जलवा रहा. एड शीरान, दिलजीत दोसांझ और दुआ लीपा जैसे सितारों के संगीत कंसर्ट के टिकट चंद मिनटों में बिक गए. संगीत प्रेमी अपने पसंदीदा सितारों की गायकी का लुत्फ उठाने के लिए अच्छी-खासी रकम (2,000 से लेकर 35,000 रुपये या उससे अधिक) खर्च करने को तैयार दिखे. भारत में संगीत कंसर्ट की बढ़ती लोकप्रियता के पीछे युवा श्रोता हैं. विशेषज्ञ इसे देश में लाइव मनोरंजन की नयी सुबह करार दे रहे हैं. ‘बुकमाईशो’ की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के 319 शहरों में इस साल 30,687 लाइव कार्यक्रम आयोजित किए गए, जो पिछले वर्ष से 18% अधिक हैं. ‘जोमैटो लाइव’ के एक प्रवक्ता के अनुसार, भारत तेजी से लाइव संगीत कंसर्ट का केंद्र बनता जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था और उत्साही प्रशंसकों ने इसे अंतरराष्ट्रीय संगीत कंसर्ट के आयोजनों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बना दिया है.