चंद्रपुर: आने वाले नववर्ष 2025 में नागरिकों को 10 बड़े उल्कापात, एक खग्रास चंद्रग्रहण, तथा धूमकेतु और सुपरमून जैसी विभिन्न खगोलीय घटनाओं के अनुभव से गुजरना होगा. खगोलशास्त्र के अध्ययनकर्ता सुरेश चोपने द्वारा यहां दी गई जानकारी के अनुसार आनेवाला नववर्ष खगोलशास्त्र में रुचि रखने वालों के लिए खास अनुभव लेकर आने वाला रहेगा. वर्ष 2025 में नागरिकों को एक से बढ़कर एक शानदार अंतरिक्ष दृश्य देखने को मिलेंगे. जिनमें एक खग्रास चंद्र ग्रहण, 10 उल्कापात, 4 धूमकेतु, 6 सुपरमून, चंद्रमा के साथ ग्रहों की सैकड़ों युति, चमकीले ग्रह और इसरो के 3 मिशन आदि का समावेश होगा. यह सभी दृश्य भारत से सभी खगोल विज्ञान प्रेमी, नागरिक देख सकते हैं. उन्होंने बताया कि खगोलीय घटनाओं के लिहाज से साल 2025 पिछले दो सालों से बेहतर होगा. क्योंकि इस साल चंद्र और सूर्यग्रहण की 4 घटनाएं होने जा रही है. 13-14 मार्च को पूर्ण चंद्र ग्रहण देखने मिलने वाला है, 29 मार्च को आंशिक सूर्य ग्रहण होगा, 7 8 सितंबर को पूर्ण चंद्र ग्रहण और 21 सितंबर को आंशिक सूर्यग्रहण होगा. उन्होंने बताया कि, भारत में 7-8 सितंबर को पूर्ण चंद्र ग्रहण देखने को मिलेगा. यह खग्रास ग्रहण रात 9.57 बजे शुरू होगा, ग्रहण का मध्य 11.42 बजे होगा और मोक्ष दोपहर 1.27 बजे होगा.