मुंबई : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने परभणी दौरे के समय सोमनाथ सूर्यवंशी मृत्यू मामले में राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस ने ही बाबासाहब आंबेडकर का अपमान किया और उन्हें चुनाव तक नहीं जीतने दिया. सीएम फडणवीस मंगलवार को नागपुर दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्हें कहा कि बाबासाहब के स्मारक के लिए इंदू मिल की जमीन आवंटित करने के लिए कांग्रेस ने 20 साल लगा दिए. कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह का जो बयान था, उसको आधा काटकर उस पर राजनीति की. कांग्रेस को इस बारे में माफी मांगनी चाहिए कि उसने अमित शाह के पूरे बयान को आधे में काटकर संसद का समय बर्बाद किया और झूठी बातें फैलाकर जनता को गुमराह किया. बीड जिले में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में फडणवीस ने कहा कि बीड में किसी को भी गुंडे की तरह काम करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. वह उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार के साथ मिलकर तय करेंगे.