मुंबई : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में तकरार बढ़ गई है. इसपर शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राऊत का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी वो है, जिसकी सरकार है और कांग्रेस वो है जो अपनी सरकार चाहती है तो इनको आपस में समझना होगा कि इनका दुश्मन कौन है? आपस में नहीं भाजपा से लड़ना है. दिल्ली में विधानसभा के चुनाव 2025 की शुरुआत में ही होने हैं. हालांकि चुनाव के मद्देनजर अभी तारीखों की घोषणा नहीं हुई है. इस बीच दिल्ली में सियासी तापमान बढ़ा हुआ है.