भंडारा-गोंदिया लोकसभा प्रत्याशी सुनील मेंडे के प्रचार के लिए लोकसभा क्षेत्र में जहां राष्ट्रीय नेताओं की सभाएं चल रही हैं, वहीं साकोली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता और गृह मंत्री अमित शाह की आमसभा आयोजित की गई है. 14 अप्रैल को दोपहर तीन बजे साकोली के वैनगंगा कॉलेज मैदान में आमसभा होगी और सबकी नजर अमित शाह पर है. नरेंद्र मोदी की विकास नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बीजेपी और महागठबंधन के राष्ट्रीय नेताओं ने कमर कस ली है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता और गृह मंत्री अमित शाह भंडारा और गोंदियावासियों को क्या संबोधित करेंगे, इस पर सभी नागरिकों और राजनीतिक विश्लेषकों की नजर है.