ताजा खबरमहाराष्ट्र
मनमोहन के निधन से देश में शोक की लहर
दिल्ली : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह गुरुवार को 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. उनके निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास पर पहुंचे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी श्रद्धांजलि। देने उनके आवास पर पहुंचे. इसके साथ आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और तमिलनाडु से एम के स्टालिन भी श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर मौजूद रहीं. केंद्र सरकार ने सिंह के एम्स में निधन के बाद देश में सात दिवसीय राजन्कीगो की घोषणा की है