पूछताछ करने के पुलिस के मनसूबे नाकाम
भंडारा: छात्राओं से संबंध बनाने की मांग करने वाले शासकीय नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य को भंडारा पुलिस ने गुरूवार की रात हिरासत में ले लिया. उसे तुरंत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत देने की मांग न्यायालय से की. लेकिन न्यायालय ने आरोपी की न्यायीक हिरासत में रवाना कर दिया. शासकीय नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य किरण मुरकुट पर छात्राओं ने अंक बढाने के लिए संबंध बनाने की मांग करने का आरोप लगाया. लेकिन छात्राओं ने यह बात अपने अभिभावकों को बता दी. इसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता और अभिभावक सीधे कॉलेज में जा पहुंचे. वहां उन्होंने जमकर हंगामा मचाया. इस घटना के दौरान पुलिस भी घटनस्थल पर पहुंची. लेकिन गस्साएं चंद अभिभावकों ने प्राचार्य की पुलिस के सामने ही पिटाई कर दी. गुरूवार की रात पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75, 78 (2) के तहत मामला दर्ज किया. गुरूवार को ही आरोपी किरण मुरकुट को न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया गया. इस दौरान पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए अपने कब्जे में देने की गुहार न्यायालय में लगाई. लेकिन न्यायालय ने आरोपी को पुलिस की कस्टडी में देने की बजाय न्यायालयीन कस्टडी में भेज दिया. इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक शरद शेवाले कर रहे है.