राष्ट्रीय मौखिक स्वास्थ्य कार्यक्रम
गोंदिया : मुख स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए तंबाकू का सेवन टाले, ले, मुख का व्यायाम करते रहे, नशीली सामग्री से दूर रहे ऐसा आह्वान मनोवैज्ञानिक सुरेखा आजाद मेश्राम ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में किया.
अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्सक डा. तृप्ति भगत के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण और राष्ट्रीय मौखिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत के.टी.एस. जिला सामान्य अस्पताल, प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च विद्यालय खोबा, सड़क-अर्जुनी का दौरा किया गया.
इस अवसर पर डा. सुरेखा आजाद मेश्राम ने छात्रों को तंबाकू के होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी और उन्हें इस आदत को छोड़ने के तरीके बताए. उन्होंने मार्गदर्शन में कहा कि चना, मूंगफली, मौसमी फल का उपयोग व मुंह का व्यायाम, अपने मुंह को कैसे साफ करें और मौखिक स्वच्छता की जानकारी दी. इस अवसर पर नशे के आदी 20 बच्चों को नशा छोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया और 05 छात्र ऐसे थे, जिनकी तंबाकू के सेवन से मुंह खोलना बंद हो गया था और उन्हें केटीएस जनरल अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया.