बोकारो : चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो के मकोली सेंट्रल कॉलोनी में सीसीएल के क्वार्टर पर अवैध कब्जा करने के मामले में सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश सिंह ढोरी प्रक्षेत्र के आवेदन पर डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो समेत जेएलकेएम के सात नामजद कार्यकर्ता सहित 30-40 अज्ञात लोगों के विरुद्ध चंद्रपुरा थाना में मामला दर्ज किया गया है. थाना में दिए आवेदन में कहा गया है कि 25 दिसंबर को जेएलकेएम के विनोद चौहान, राहुल पासवान, रंजित कुमार, नितेश कुमार मिश्रा, तिलक महतो, संदीप महतो समेत 30 अज्ञात लोगों ने मकोली स्थित सीसीएल के डी टू क्वार्टर में जबरन घुसकर उसमें रह रहे प्रशिक्षुओं को बाहर निकाल अभद्र व्यवहार करने की शिकायत पुलिस से की थी. आवेदन में कहा कि उक्त युवकों ने उपद्रव भी किया. मौके पर डुमरी विधायक जयराम महतो ने भी युवकों को बाहर निकालने का प्रयास किया. सुरक्षा पदाधिकारी के दिए आवेदन के आधार पर चंद्रपुरा थाना पुलिस ने विधायक महतो समेत उपरोक्त युवकों के विरुद्ध आवंटित आवास में जबरन घुसने, प्रशिक्षुओं का सामान चोरी करने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने आदि को लेकर मामला दर्ज किया गया है.