ठाणे : कुर्ला में बेस्ट के हादसे के बाद जब यात्रियों की सुरक्षा का मुद्दा सामने आया तो अब यह बात सामने आई है कि ठाणे परिवहन विभाग की 150 टीएमटी बसों में सीसीटीवी सिस्टम चालू नहीं है. टीएमटी परिवहन प्रबंधक ने कहा कि कुछ सीसीटीवी तकनीकी खराबी के कारण बंद हैं, इससे टीएमटी परिवहन बसों में यात्रियों के लिए सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जाने लगे हैं. पता हो कि कुछ दिनों पहले कुर्ला में बेस्ट की एक बस ने तेज रफ्तार से कई गाड़ियों को टक्कर मार दी थी, इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी और 49 लोग घायल हो गए थे, इस हादसे से जहां मुंबई समेत कई शहर हिल गए थे, वहीं यात्री सुरक्षा के सवाल भी उठाए जाने लगे थे. वहीं अब यह बात सामने आई है कि ठाणे परिवहन विभाग की 150 टीएमटी बसों में सीसीटीवी सिस्टम चालू नहीं है. बताया जाता है कि कुछ सीसीटीवी तकनीकी खराबी के कारण बंद हैं. पता हो कि बसों में चढ़ने वाले यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सीसीटीवी सिस्टम महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों से इन सिस्टमों के रख रखाव और समय पर मरम्मत नहीं होने के कारण सिस्टम काम नहीं कर रहे हैं. सीसीटीवी व्यवस्था बंद होने से चोरी, छेड़छाड़ व अन्य प्रकार की घटनाएं बढ़ने की संभावना है.