क्राईम
दिनदहाड़े छात्रा से 8 हजार रुपए लूटे
जिला अस्पताल के पास हुई घटना
वर्धा : तहसील कार्यालय का काम निपटाकर घर जा रही छात्रा को बीच सड़क रोककर उसके बैग से 8 हजार रुपए दो युवकों ने लूट लिए. घटना गुरुवार दोपहर में जिला अस्पताल परिसर के पास की है. जानकारी के अनुसार आनंद नगर निवासी शाजिया परवीन मोहम्मद आसिफ शेख (23) ने थाने में दर्ज की शिकायत में बताया कि वह तहसील कार्यालय में किसी काम से गई थी. ऑटो से घर जाने के लिए निकली तभी जिला अस्पताल के पास उतरने के बाद अचानक दो लड़के आए और धमकाते हुए बैग में रखे हुए पर्स से आठ हजार रुपये छीनकर भाग गए. पुलिस दोनों की खोजबीन कर रही है.