मुंबई : देश भर से भक्त और विभिन्न क्षेत्रों के लोग साईं बाबा के दरबार में आते हैं, जहां सबका मालिक एक और श्रद्धा सबूरी अपना संदेश देते हैं. गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज क्रिकेटर जहीर खान अपनी पत्नी सागरिका घाटगे के साथ साईं दरबार में पहुंचे और साईं समाधि के दर्शन किए. साईं समाधि पर शॉल अर्पित किया. दर्शन के बाद मंदिर प्रमुख विष्णु थोरात और जनसंपर्क अधिकारी तुषार शेलके ने साईं संस्थान की ओर से जहीर खान और सागरिका को शॉल और साईं की मूर्ति देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर संस्थान के रक्षा अधिकारी रोहिदास माली उपस्थित थे.