क्राईमताजा खबरमहाराष्ट्र

प्राचार्य की जमकर पिटाई

छात्राओं से शारीरिक संबंध बनाने की मांग पर रोष, पुलिस ने लिया हिरासत में

भंडारा : एक तरफ सरकार ‘लाडली योजना’ बहन जैसी योजनाओं के जरिए महिलाओं को सशक्त करने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी ओर महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने में उसकी विफलता उजागर हुई है. भंडारा के शासकीय परिचर्या प्रशिक्षण विद्यालय में परीक्षा में अधिक अंक देने के बदले प्राचार्य की ओर से बनाने की मांग करने का शर्मनाक मामला सामने आया है. इस खुलासे के बाद शहर में हड़कंप मच गया है. छात्राओं ने इस घटना को उजागर करते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं और मीडिया को विद्यालय बुलाया. आरोप लगने के बाद प्राचार्य किरण एस. मुरकुट को पालकों और कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा. घटना के बाद जिला अस्पताल से सिविल सर्जन को बुलाया गया. इसी दौरान पुलिस भी वहां पहुंची और प्राचार्य को हिरासत में लिया और स्थिति पर काबू पाया.इस सरकारी प्रशिक्षण केंद्र में एएनएम और जीएनएम की 200 छात्राएं अध्ययनरत हैं. प्राचार्य मुरकुट ने पिछले वर्ष इस पद पर कार्यभार संभाला था. छात्राओं के अनुसार पिछले कुछ महीनों से प्राचार्य उनके साथ अपमानजनक व्यवहार कर रहे थे. हाल ही में एएनएम प्रथम वर्ष की पांच छात्राएं जो पुनर्परीक्षा में बैठी थीं, उन्हें प्राचार्य ने वाट्सएप पर रात के समय पेपर के बारे में पूछताछ की. जब छात्राओं ने परीक्षा के अच्छे नतीजों की आशंका व्यक्त की, तो प्राचार्य ने उनसे ‘सहयोग’ करने की शर्त पर पास कराने का वादा किया. छात्राओं ने इन संदेशों के स्क्रीनशॉट पालकों को दिखाए. घटना से आक्रोशित पालक, सामाजिक कार्यकर्ता और छात्राएं प्राचार्य के कक्ष में पहुंचें और उनसे जवाब मांगा. जवाब देने में टालमटोल करने पर प्राचार्य को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री और उच्च अधिकारियों से लिखित शिकायत की है. इस हंगामें के दौरान नागपुर विश्वविद्यालय के पूर्व सीनेट सदस्य प्रवीण उदापुरे, सामाजिक कार्यकर्ता बालू ठवकर, अजय मेश्राम, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष पवन वंजारी, सतीश सार्वे, अजीत बन्सोड, राधेय भोंगाडे, युवक कांग्रेस के आकाश ठवकर, रुपेश मारवाड़े, उमेश मोहतोरे, पन्ना सार्वे, विनीत देशपांडे, मयूर सूर्यवंशी, जयंत बोटकुले, अमोल लांजेवार और मनोज लुटे सहित बड़ी संख्या में पालक और छात्राएं शामिल हुए .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button