ताजा खबरमहाराष्ट्रराजनीति
अपनी रचनाओं से कवि देंगे अटल को श्रद्धांजलि
मुंबई : भारतरत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के 100 वें जन्मदिन पर मुंबई में ‘परोपकार’ संस्था ने भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया है. 28 दिसंबर की शाम अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवियों की रचनाओं के नाम होगी. संस्था के अध्यक्ष रामकिशोर दरक द्वारा मरीन लाइंस स्थित बिरला मातोश्री सभागार में भव्य राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के कवि नई दिल्ली से डॉ सुनील जोगी, अलवर से विनीत चौहान, राजोद से जानी बैरागी, नई दिल्ली से कीर्ति काले, आगरा से प्रताप फौजदार आदि कवि शामिल होंगे. इस दौरान भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रेष्ठ कवि सम्मान 2024 से सम्मानित भी किया जाएगा.