सत्ता में बैठे लोग हत्यारों का करते हैं महिमामंडन : सोनिया
दिल्ली: कर्नाटक के बेलगावी में चल रही कांग्रेस की विस्तारित कार्यसमिति में कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. वह स्वयं अस्वस्थ होने के कारण कार्यसमिति में शामिल नहीं हो पाईं. लेकिन उन्होंने एक संदेश पत्र भेज कर वहां अपने विचार व्यक्त किए हैं. जिसमें कहा है कि केंद्र की सत्ता में बैठे लोग गांधी के हत्यारों का महिमामंडन करते हैं. उनसे गांधी की विरासत को खतरा है. इन लोगों ने ऐसा जहरीला माहौल बनाया. जिसकी वजह से गांधी की हत्या हुई थी. कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने संदेश में कहा कि आज, हम महात्मा गांधी की विरासत को संरक्षित, सुरक्षित और बढ़ावा देने के लिए खुद को फिर से समर्पित करते हैं. वह हमारी प्रेरणा के मूल स्रोत रहे हैं और रहेंगे. उन्होंने ही उस पीढ़ी के हमारे सभी उल्लेखनीय नेताओं को गढ़ा और उनका मार्गदर्शन किया. उनकी विरासत को नई दिल्ली में सत्ता में बैठे लोगों और उन्हें पोषित करने वाली विचारधाराओं और संस्थानों से खतरा है. सोनिया गांधी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि इन संगठनों ने कभी हमारी स्वतंत्रता के लिए लड़ाई नहीं लड़ी है. उन्होंने महात्मा गांधी का कटु विरोध किया. उन्होंने एक खराब वातावरण बनाया. जिसके कारण उनकी हत्या कर दी गई. वे उनके हत्यारों का महिमामंडन करते हैं.