दिल्ली : दिल्ली और देश में आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन से अलग हो सकती है. उसने कांग्रेस नेता अजय माकन के उस बयान को लेकर गंभीर प्रतिक्रिया दी है जिसमें माकन ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित तौर पर देशविरोधी करार दिया था. साथ ही केजरीवाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ थाना में शिकायत की है. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति चल रही है. अगर कांग्रेस इंडिया गठबंधन को मजबूत रखना चाहती है तो अजय माकन पर उनके बयान के लिए 24 घंटे में सख्त कार्रवाई की जाए. ऐसा नहीं होने पर आप इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दलों से मिलकर कांग्रेस को इससे अलग करने की मांग करेगी.