जिलाधिकारी वान्मथी सी. ने संभाला पदभार
वर्धा : सरकार ने हाल ही में वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसमें वर्धा के जिलाधिकारी राहुल कर्डिले का नासिक मनपा पर बतौर आयुक्त तबादला कर दिया. तो उनकी जगह पर राज्य के टैक्स विभाग की सहआयुक्त वान्मथी सी. को वर्धा जिलाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया. नवनियुक्त जिलाधिकारी वान्मथी सी. ने गुरुवार, 26 दिसंबर की सुबह 10.30 बजे अपना पदभार संभाला है. प्रभारी जिलाधिकारी नरेंद्र फुलझेले ने उन्हें जिलाधिकारी पद के सूत्र सौंपते हुए अभिनंदन किया. वान्मथी सी. यह तमिलनाडु के इरोड जिले की मूल निवासी हैं. भारतीय प्रशासकीय सेवा 2015 की बैच में उन्होंने 152 वीं रैंक प्राप्त की थी. आईएएस रैंक मिलने के पहले वें नंदूरबार में 2018-2019 में उपजिलाधिकारी के रूप में सेवा दी. जुलाई 2019 से 2022 दौरान उन्होंने धुले जिला परिषद में बतौर मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में काम संभाला. राज्य सरकार ने हाल ही में उन्हें वर्धा में जिलाधिकारी के रूप में तबादला दिया है. गुरुवार को जिलाधिकारी पद का कार्यकाल उन्होंने स्वीकारा, प्रभारी जिलाधिकारी नरेंद्र फुलझेले ने नवनियुक्त जिलाधिकारी वान्मथी सी. को चरखा देकर स्वागत किया. इस प्रसंग पर जिप के मुकाअ जितिन रहमान, निवासी उपजिलाधिकारी गणेश खताले, उपविभागीय अधिकारी दीपक कारंडे, विश्वास सिरसाट, वंदना सवरंगपते, उपजिलाधिकारी श्रीपती मोरे, उपजिलाअधिकारी (चुनाव) अनिल गावित, तहसीलदार संदीप पुंडेकर, समर्थ क्षीरसागर, मलीक विराणी, हरीष काले, बबिता आलंदे, हंसा मोहणे आदि उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि अपना पदभार स्वीकारने के पहले जिलाधिकारी वान्मथी सी. ने शहर के श्री साई मंदिर में पहुंच कर आशीर्वाद लिए