ताजा खबरमहाराष्ट्रराजनीति

देवेंद्र का काम लाएगा परिवर्तन

नागपुर, शहर प्रतिनिधि. राज्य की जनता ने पार्टी को बड़ी सफलता दिलाई. सबका मानना था कि देवेन्द्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनना चाहिए क्योंकि जनता ने उनके कर्तृत्व और नेतृत्व को देखा है. वे 2 बार महापौर रहे. उन्होंने नगरसेवक, विधायक, मुख्यमंत्री, विपक्ष के नेता, उपमुख्यमंत्री के रूप में एक लंबा सफर तय किया. अब वे दोबारा मुख्यमंत्री बन गये हैं. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आत्मविश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि देवेन्द्र का कर्तृत्व महाराष्ट्र में परिवर्तन लाएगा. फडणवीस और चंद्रशेखर बावनकुले ‘नागपुर के बेटे’ हैं और वे महाराष्ट्र का नेतृत्व कर रहे हैं. इस बात पर हमें गर्व है. विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत मिलने के बाद बुधवार को भारतीय जनता पार्टी नागपुर महानगर एवं जिले की ओर से क्रीड़ा चौक स्थित ईश्वर देशमुख कॉलेज के मैदान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उपस्थित नागरिकों का मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर गडकरी के हाथों मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, आदिवासी विकास मंत्री अशोक उइके, कामगार मंत्री आकाश फुंडकर, गृह राज्यमंत्री पंकज भोयर, मोहन मते, कृष्णा खोपड़े, प्रवीण दटके, चरण सिंह ठाकुर, आशीष देशमुख, समीर मेघे समेत समेत विदर्भ के विधायकों का सत्कार किया गया. देवेन्द्र पार्टी की परंपरा के नेता सत्कार कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने गुनगुनाते हुए ‘छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी… नये दौर से लिखेंगे मिलकर नई कहानी…हम हिंदुस्तानी’ गाया. उन्होंने कहा कि इतिहास याद रखें लेकिन अब ज़िम्मेदारी ज्यादा है. अब इतिहास बनाना है. महाराष्ट्र के किसानों, दलितों-पीड़ितों-शोषितों, आदिवासियों और मेहनतकश मजदूरों के जीवन को सहनीय बनाना है. हम युवाओं को रोजगार देना चाहते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button