एसटी बस ने साइकिल सवार बुजुर्ग को रौंदा, गई जान
पावनी : कैन भरकर साइकिल से सड़क पार कर रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग को एसटी बस ने रौंद दिया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना पवनी पुलिस थानांतर्गत नागभीड़-भिवापुर मार्ग पर आमगांव के पास मंगलवार को शाम में हुई। मृतक का नाम पवनी तहसील के आमगांव आदर्श निवासी ताराचंद राऊत (70) बताया गया है। इस मामले में पवनी पुलिस थाने में गड़चिरोली डिपो के एसटी बस के चालक रूपेश टिकाराम टेकाम (43) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के समय ताराचंद यह अपने साइकिल से कैन लेकर पेट्रोल पंप से पानी भरकर सड़क पार कर रहा था। इस दौरान गड़चिरोली डिपो के एसटी बस क्रमांक एमएच 40 एएम 5902 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर गड़चिरोली पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 106 (1), 281 भारतीय न्याय संहिता, उपधारा 184 मोटार वाहन कानून के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच पुलिस हवालदार संदीप भगत कर रहे हैं।