मुंबई मनपा में होगा भारतीय जनता पार्टी का महापौर !
मुंबई : लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद विधानसभा चुनाव में मिली शर्मनाक शिकस्त से घायल पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी का अस्तित्व और अपना सियासी भविष्य बचाने के लिए आखिरी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. उद्धव मनपा चुनाव की तैयारी के लिए लगातार बैठकें कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी अब उन्हें कोई मौका देने के मूड में नहीं है. मनपा चुनाव के मद्देनजर उद्धव की सक्रियता को देखते हुए बीजेपी भी एलर्ट मोड में आ गई है. मुंबई मनपा में बीजेपी का महापौर बैठाने का लक्ष्य निर्धारित करके बीजेपी में मिशन मुंबई पर काम शुरू हो गया है, इसकी तैयारियों के लिए बुधवार को बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई. इसमें मनपा चुनाव जीतने के रोडमैप पर पार्टी के प्रमुख नेताओं एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई में महायुति को मिली ऐतिहासिक जीत से बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व बेहद उत्साहित है.