दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 26 प्रत्याशियों के नाम हैं. कांग्रेस ने पहली लिस्ट 12 दिसंबर को जारी की थी. कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है. इस बार की सूची में सिसोदिया के खिलाफ कौन होगा, उस प्रत्याशी का नाम पता चल गया है. आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया इस बार जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे. अब तक वो पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ते हैं. इस बार आप ने अवध ओझा को इस सीट से टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने सिसोदिया के खिलाफ फरहाद सूरी को मैदान में उतारा है. केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जिनके खिलाफ संदीप दीक्षित मैदान में हैं. वहीं, हाजी इशराक खान आम आदमी पार्टी से वर्ष 2015 में सीलमपुर के विधायक रहे. मौजूदा समय में इस सीट से आप ने टिकट नहीं दिया तो वो कांग्रेस में चले गए. अब मंत्री गोपाल राय को चुनौती देंगे.