बैंक में चोरी का प्रयास विफल
लाखांदूर : पिछले एक पखवाड़ा पूर्व रात के दौरान अज्ञातों से बीडीसीसी बैंक के प्रमुख दरवाजे का ताल तोड़कर बैंक में प्रवेश कर बैंक के तिजोरी से नकद राशि चोरी करने का प्रयास किया गया था. इस मामले में लाखांदूर पुलिस बैंक प्रबंधक के शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. जिसके अनुसार घटना के आरोपियों को विगत 23 दिसंबर को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. उक्त घटना पिछले 5 दिसंबर को तहसील के डोकेसरांडी के बीड़ीसीसी बैंक में हुई थी. इस मामले में पुलिस ने नागपुर के खाड़ीकपुरा पारडी निवासी गोलू शेखर लारोकर (19), (मप्र) के पांढर्णा जिले के बडचिचोली निवासी पूर्वेश दिलीप ख़वसे (19), सार्थक मनोहर नेवारे (22) व नागपुर जिले के काटोल तहसील के यशोधरा नगर, कब्रिस्तान रोड सावरगांव निवासी असलम अब्दुल शरीफ खान (21) नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार पिछले 4 दिसंबर को शाम के दौरान नियमित समयानुसार बैंक कर्मियों ने बैंक में ताला लगाकर घर लौट गए थे, जबकि बैंक एवं एटीएम के सुरक्षा के लिए एक सुरक्षा कर्मी बैंक परिसर के एटीएम में कार्यरत होने की जानकारी दी गई थी. इस बीच रात के दौरान कुछ अज्ञातों ने बैंक की बिजली आपूर्ति बंद कर दरवाजे का ताला तोड़कर बैंक में घुसकर तिजोरी तोड़ने का प्रयास किया था. किंतु तिजोरी नहीं टूटने पर अज्ञात आरोपियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर एवं मॉनिटर की चोरी कर घटनास्थल से फरार हो गए थे. इस मामले में अगले दिन सुबह के दौरान बैंक प्रबंधक ने बैंक में चोरी के प्रयास के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज की थी. इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.