दिल्ली : देश के बदलते सियासी माहौल में महिलाएं अब सिर्फ मतदान ही नहीं कर रही हैं बल्कि सत्ता बनाने और बिगाड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं. पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा वोटिंग ही नहीं कर रही हैं बल्कि अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट कर रही हैं. यही वजह है कि साइलेंट माने जाने वाली महिलाएं सत्ता डिसाइंडिग वोटर बन चुकी हैं, जिसे देखते हुए आप नेता अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले महिला वोटों को साधने के लिए बड़ा दांव चला है. दिल्ली सरकार की ‘महिला सम्मान योजना’ का ऐलान किया है, जिसके तहत महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. दिल्ली चुनाव से केजरीवाल का महिला सम्मान योजना के तहत 2100 रुपये प्रति माह देने का दांव उनकी पार्टी के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है.