डॉ. आंबेडकर के अपमान का विरोध
वाड़ी : वाड़ी में डॉ बाबासाहब आंबेडकर स्मारक के पास भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे संसद में भारत के संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भारत रत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का नाम लेकर अपमान किया। संसद में संविधान पर बहस के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, यह अब फैशन बन गया है। वाड़ी थाने के उपनिरीक्षक सतीश गुलबे के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मांग भेजी गई कि वह अपने पद से इस्तीफा दें 7 और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। इस दौरान जिप उपाध्यक्ष कुंद राऊत, अध्यक्ष और जिला परिषद सदस्य भारती पाटील, जिला परिषद सदस्य ममता धोपटे, जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अश्विन बैस, जिला ग्रामीण कांग्रेस के महासचिव दुर्योधन ढोणे, तहसील ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष प्रकाश कोकाटे, नागपुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति सदस्य महेश चोखांदरे, जिला महासचिव अनिल पाटील, मंगेश चोखांदरे, पंचायत समिति सदस्य रेखा वरथी, सोनेगांव निपानी सरपंच तेजस्विनी धुर्वे, उपसरपंच कृष्णा सरीन, ग्रापं सदस्य विनोद लंगोटे, किरण सिंह, अरुणा रंगारी, चित्रा इंगले, ग्रापं सदस्य प्रशांत केवटे, बालू ढोके, शैलेश खोब्रागड़े, प्रदीप रंगारी, प्रशांत जावड़कर, दुग्धामना ग्रापं पूर्व सरपंच साधना कराले, भीमराव लोखंडे, वाड़ी शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शैलेश थोराने, पदाधिकारी भीमराव कांबले, गौतम तिरपुडे, किशोर नागपुरकर, अशोक गडलींग, पंडित भोरगड़े, मनोज भागवतकर, पंकज फलके, अतुल डेरकर, मनोहर पाटील, गोमाजी भौवाटे, राहुल चंकापुरे, निखिल कोकाटे, नितेश डोंगरे, योगेश कुमकुमवार, गोकुल जुमनाके, आशीष पाटील, देवानंद दिवे, बुद्ध वंदना संघ धर्मकीर्ति नगर से किरण बोडेले, शालिनी काणेकर, कलाबाई पक्कीडे, अनुराधा मेश्राम, वनिता पाटील, वर्षा पाटील आदि उपस्थित थे।